रामनगर 14 अक्टूबर। गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसाइटी बीरोंखाल, शनिवार से रामनगर व जसपुरखाल के बीच एक नई बस सेवा प्रारंभ कर रहा है। सचिव गढ़वाल मोटर यूजर्स के अनुसार बस सुबह 4 बजे रामनगर से चलकर गौलीखाल- सराईखेत होते हुए जसपुरखाल पहुंचेगी। दूसरे दिन यह बस जसपुरखाल से प्रातः 6 बजे चलकर रामनगर पहुंचेगी।