रामनगर 25 सितंबर। बुधवार को गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर स्थित कॉर्बेट पार्क के धनगढ़ी और पनोद पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों और अभियंताओं से अगली बरसात से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया की कॉर्बेट पार्क क्षेत्र होने के कारण यहाँ कंस्ट्रक्शन केवल शाम 5 बजे तक ही हो सकता है , इसके बाद यहाँ कार्य करने की अनुमती नहीं है। जिसके बाद बलूनी ने मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर एनएच के अधिकारियों को सूर्यास्त तक निर्माण कार्य करने का सहयोग देने हेतु कहा।
धनगढ़ी-पनौद नाले पर बन रहे इस महत्त्वपूर्ण पुल के निर्माण पूर्ण होने से पर्यटकों एवं स्थानीय जनता को प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी साथ ही वन्य जीव भी निर्बाध विचरण कर सकेंगे।