पौड़ी 14 जून। पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब गढ़वाल हीरोज दिल्ली की टीम ने जीत लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गढ़वाल हीरोज दिल्ली और कंचनजंगा दार्जलिंग के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने आक्रामक खेल दिखाते हुए कंचनजंगा दार्जलिंग को 4-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। गढ़वाल हीरोज की ओर से नीरज भंडारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 3 गोल किये। विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सामूहिक प्रयास से सफल हुआ है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल टीमों, निर्णायको, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले समस्त लोगों का आभार जताया।
फाइनल मुकाबले में गढ़वाल हीरोज की टीम ने शुरुआत से ही कंचनजंगा दार्जलिंग पर पकड़ बनाए रखी। गढ़वाल हीरोज के नीरज भंडारी ने 12वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल दाग कर कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद नीरज ने एक बार फिर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़ता दिलाई । मैच के 43वें मिनट में गढ़वाल हीरोज के रोहन ने एक गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई। कंचनजंगा दार्जलिंग के खिलाड़ी कई प्रयास करने के बाद भी मैच में वापसी नहीं कर पाए। मैच के 60वें मिनट में फिर नीरज भंडारी ने तीसरा गोल दागते हुए अपनी टीम को अजेय बढ़त दिलाई।
इस तरह प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में गढ़वाल हीरोज दिल्ली की टीम 4-0 से चैंपियन बन गई। मुकाबले में प्रदीप रावत, मिलन क्षेत्री, दीपक रावत निर्णायक रहे। इनायत हुसैन व प्रवीण नेगी ने कमेंट्री की। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक मनमोहन सिंह, सह संयोजक रवि रावत, सभासद यशोदा नेगी, , विक्रम सिंह रावत, केसर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।