गढवाल मण्डल आयुक्त ने चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

चमोली २० मई ।     आयुक्त गढवाल मण्डल सुशील कुमार ने आज जिला सभागार में चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सडक, बिजली, पानी, चिकित्सा, संचार तथा आपदा आदि विभागों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए, वहीं पूर्ति अधिकारी को डीजल पेट्रोल तथा गैस की पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को चाक चौबन्द रखने के साथ यात्रा मार्ग तथा दर्शनार्थ यात्रियों की लाइन में वाटर एटीएम लगाने तथा पार्किग की अतिरिक्त साइटे तलाश करने की बात कही। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि, वे रजिस्ट्रेशन करने के साथ – साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराके आएं। शासन प्रशासन की तरफ से सर्म्पूण व्यवस्थाएं की गई हैं, जगह – जगह पर चैक पोस्ट लगाए गए हैं, लोगों को चिकित्सीय परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है। एनएचआईडीसीएएल तथा बीआरओ को जहां – जहां मार्ग बाधित होने की संभावनाएं है, अधिक संख्या में मशीने लगाने के निर्देश दिए जिससे मार्ग अधिक समय तक बाधित न रहे।

उन्होंने कहा कि, हेमकुण्ड साहिब की यात्रा व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, यात्रा मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने पुलना वाली सड़क में क्रैश बेरियर तथा पैदल मार्ग पर रैलिंग लगाने के काम में तेजी लाने तथा लामबगड के ५०० मीटर स्ट्रैच को बीआरओ को हस्तांतरित करने की बात कही, वहीं सीएमओ को गोविन्दघाट में अधिक संख्या में स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। एसडीएम जोशीमठ को पूर्ति निरीक्षक, वाट माप अधिकारी, पुलिस व डॉक्टर की संयुक्त टीम के साथ जोशीमठ व बद्रीनाथ में संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उसके बाद बद्रीनाथ मास्टर प्लान को लेकर भी अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पीडब्लूडी के इंजीनियर ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी कहा १४ प्रोजेक्टों में से १० पर काम शुरू हो गया है, जिसमें लूप रोड, बीआर ओ रोड तथा आईएसबीटी का काम अक्टूबर तक तथा रिवर फ्रन्ट का काम जून २३ तक पूरा हो जाएगा और एराइबल प्लाजा तथा हॉस्पिटल विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त ने कहा कि, भूमि अधिग्रहण करने में आ रही कठिनाइयों कों शीघ्र दूर करने के साथ मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यों का समयबद्धता तथा गुणवता के साथ पूर्ण करने के निर्देष दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी,डीएफओ सर्वेश दुबे, एडीएम अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिवन शाह, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम संतोष पाण्डे सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *