सतेराखल 03 मई। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को सतेराखल पहुंचे , जहाँ वे सबसे पहले स्वर्गीय धन सिंह बर्थवाल के घर गए। उन्होंने बताया कि बर्थवाल ने ही भगवान् बद्रीनाथ की आरती पवन मंद सुगंध शीतल, हेम मंदिर शोभितम् ।निकट गंगा बहत निर्मल, श्री बद्रीनाथ विश्व्म्भरम् ॥ लिखी थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक पांडुलिपियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि चार साल पहले जब में मुख्यमंत्री था तो उस समय प्रोफेसर एमपीएस बिष्ट और उनके परपौत्र को ढैपुरा यानि मकान के दूसरी मंजिल के बाद ऊपर वाले भाग में रिंगाल से बना हुआ एक पात्र मिला था जिसमे से उन्हें कई चीजें मिली। जब उसकी कार्बन डेटिंग की गई तो वे मैच हो गई , जिससे प्रमाणित हुआ कि भगवान् बद्रीनाथ की आरती वास्तव में स्वर्गीय धन सिंह बर्थवाल द्वारा लिखी गई।
उन्होंने कहा कि इससे साफ़ हो गया कि इस आरती को बदरुद्दीन ने नहीं धन सिंह बर्थवाल ने लिखा था। अब एक तथ्यात्मक दस्तावेज भावी पीढ़ी को मिल गया है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज उस परिवार के बीच जाने का मौका मिला , मुझे लगता था कि मुझे उस परिवार के पास जाना चाहिए और उनसे मिलना चाहिए।