पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात,अटकलों का दौर शुरू

नई दिल्ली 07 सितंबर। बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात के बाद भाजपा के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच पार्टी संगठन और उत्तराखंड के मुद्दों पर बात हुई । त्रिवेंद्र सिंह की मुलाकात जेपी नड्डा से कुछ ऐसे समय पर हुई है जब उत्तराखंड में घोटालों की लगभग बाढ़ सी आई हुई है , वो चाहिए यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक का मामला हो , विधानसभा में बैकडोर भर्ती का हो या वन दारोगा भर्ती से जुड़ा मामला हो । इस बीच सूत्रों की मानें तो पार्टी त्रिवेंद्र सिंह को पार्टी में कोई बरिष्ठ पद भी दे सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों को बदले जाने से त्रिवेंद्र सिंह काफी परेशांन व असहज महसूस कर रहे थे।

भर्ती घपले को लेकर कांग्रेस पहले से ही अपना रुख दिखा चुकी है, उत्तराखंड क्रांति दल मामले की जांच को लेकर भूख हड़ताल कर रहा है और अब हजारो की संख्या में युवाओं ने सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों की बात मानें तो, त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड के विकास से जुड़ी करीब दर्जनभर योजनाओं के बारे में नड्डा से विस्तार से बात की है। नड्डा से मुलाकात करने के बाद त्रिवेंद्र ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से पार्टी कार्यालय में भी मुलाकात की है। इनमे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी शामिल हैं। पार्टी के आला नेताओं त्रिवेंद्र की मुलाकात के बाद देहरादून में राजनीतिक माहौल गरम है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *