बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब धाम-की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी - MeraUK.com

बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब धाम-की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी

बद्रीनाथ 17 सितम्बर। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदलने लगा है, जहाँ एक और मैदानी भागों में लगातार बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ शनिवार को बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी हुई। । इस बीच चारधाम यात्रा जारी है। बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है । इलाके की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से श्रद्धालु खुश हैं। नर पर्वत, माना पर्वत, नीलकंठ मन्नाग की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।

दूसरी तरब राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम बिभाग के अनुसार उतराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा ही रहेगा। देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *