मरचूला 14 नवंबर। विगत दिनों सांकर (जमरिया गांव) इलाके में महिला पर हमला कर बाघ उसी इलाके में दिखाई दे रहा था। गौरतलब है कि, सोमवार को बाघ मरचूला में दिखाई दिया, जिसके बाद आनन-फ़ानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वन विभाग टीम ने बाघ पर छर्रे से हमला किया, जिसके बाद शाम को उसकी मृत्यु हो गई। वन विभाग के प्रमुख अमोल इष्टवाल ने बताया कि, पोस्टमॉर्टेम में बाघ के पेट से सेही का एक काटा मिला, जिसकी वजह से उसके लिवर में रक्तश्राव हो गया था। अंततः बाघ की मृत्यु के बाद इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली।