नई दिल्ली, 31 मई। साहब बीवी और गैंगस्टर, रॉक स्टार, सुपर नानी और यारा जैसी कई फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया नारायण एक बार फिर एक बेहद खास फिल्म में दिखने वाली है। लेकिन, ये फीचर नही बल्कि शॉर्ट फिल्म है, जो सात जून को शॉर्ट फिल्मों के प्रमुख प्लेटफार्म दशॉर्टकट पर रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया। श्रेया नारायण इस फिल्म में एक दस वर्षीय बच्चे की माँ की भूमिका में हैं।
‘पार्ट टाइम जॉब’ में श्रेया की भूमिका क्या है, और ये रोल कितना आसान या मुश्किल था। इस सवाल के जवाब में श्रेया कहती हैं, मेरी भूमिका एक मां की है, जिसका दस साल का बेटा उपेक्षा की वजह से एक ऐसी दुनिया को चुन लेता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। जहां तक भूमिका के मुश्किल या आसान का सवाल है तो मैं ये नहीं कहूंगी ये बहुत मुश्किल थी। लेकिन, इतना है कि मुझे जो मैसेज दर्शकों तक पहुंचाना था,वो मैं कितना पहुंचा पाऊंगी, ये चैलेंजिंग था।
श्रेया नारायण अपनी 21 मिनट लंबी इस शॉर्ट फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वो कहती हैं, “आजकल लोग मोबाइल पर फिल्में देख रहे हैं। उन्हें शॉर्ट फिल्में बहुत पसंद आ रही हैं। अनुराग कश्यप और तिंग्माशु धूलिया जैसे निर्देशक शॉर्ट फिल्में बना रहे हैं और मनोज बाजपेयी,आशुतोष राणा,पीयूष मिश्रा जैसे जाने माने कलाकार शॉर्ट फिल्म कर रहे हैं। ‘पार्ट टाइम जॉब’ शॉर्ट फिल्म जरुर है लेकिन उसकी कहानी एक विस्तृत आयाम लिए है।“
‘पार्ट टाइम जॉब’ में श्रेया के अपोजिट हेमंत माहौर हैं, जिन्हें हाईवे और फैंटम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म को राजेश कुमार जैन और नवीन किशोर ने प्रोड्यूस किया है। राजेश जैन इससे पहले ब्लू माउंटेस जैसी फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिसमें रणवीर शौरी, ग्रेसी सिंह और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा, फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर बोइशाली सिन्हा हैं, जो राउडी राठौर और गब्बर इज बैक जैसी कई फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर रह चुकी हैं। फिल्म के लेखक-निर्देशक पीयूष पांडे हैं।