नैनीताल में गुलदार का खौफ, 3 दिन में दो महिलाओं को बनाया निवाला, स्कूल बंद

भीमताल 10 दिसम्बर। नैनीताल के पिनरो इलाके में ग्रामीणों का दोपहर भी बाहर निकलना बंद हो गया है, दो महिलाओं की मौत के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीणों पर गुलदार का खौफ इस कदर है कि वे घरों में दुबकने पर मजबूर हैं। दूसरी तरफ नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने बताया है कि शनिवार सायं 04:30 बजे ग्राम पिनरो, पट्टी पिनरो, तहसील व जिला नैनीताल में अपने घर के पास खेत पर काम कर रही पुष्पा देवी(38) पत्नी भोला दत्त को गुलदार ने हमला कर उसे मार दिया गया है। इसी विकास खण्ड क्षेत्र में गुरुवार 7 दिसंबर को गुलदार ने इन्द्रा देवी पत्नी मोहन चन्द्र बेलवाल, निवासी मलुवाताल (कसैल तोक) को घर के समीप घात लगाकर मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों ने अवगत कराया गया है कि गुलदार ने शनिवार के सुबह महिलाओं पर हमला किया था।जिससे ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है। उक्त दोनों घटनाओं के कारण आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। उन्होंने बाघ को आदमखोर घोषित करने और उक्त इलाकों में पिंजरा लगाने के निर्देश दिए ।

उन्होंने बताया कि नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत बाघ के आतंक की घटनायें निरन्तर बढ़ रही है, जिन पर नियन्त्रण/ ट्रैकुलाईज/वन विभाग स्तर पर प्रभावी कार्यवाही आवश्यकता है। इस प्रकार की घटनायें दुःखद होने के साथ ही आम जनमानस में असुरक्षा की भावना भी उत्पन्न हो रही है। जिस कारण कानून एवम् शांति व्यवस्था की भी स्थिति उत्पन्न होती है। घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वन विभाग स्तर से तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जानी आवश्यक है। अतः क्षेत्र में पिंजरा लगवाया जाना, बाघ की सक्रियता को देखते हुए जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत बाघ को आदमखोर घोषित किये जाने की कार्यवाही किया जाना, क्षेत्र में वन विभाग के कार्मिकों के अतिरिक्त टीमों की तैनाती और वन विभाग स्तर से जो भी सुरक्षात्मक कार्यवाही व राहत राशि इत्यादि को सुनिश्चित करने की बात कही।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र में बाघ के आतंक के दृष्टिगत बच्चों की सुरक्षा हेतु घटना की परिधि के स्कूलों को बन्द कराया जाना सुनिश्चित करें और आगामी दिवसों में भी गम्भीरता के दृष्टिगत स्कूलों को बन्द करवाया जाना सुनिश्चित करने की बात कही।उन्होंने मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊँ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल,प्रभागीय वनाधिकारी, जनपद नैनीताल को इस आशय से प्रेषित कि आवश्यकतानुसार अन्य प्रभाग की टीमों की भी उक्त कार्य में तैनाती और जनपद नैनीताल अन्तर्गत बाघ सम्बन्धी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारियों को अपने स्तर से भी निर्देश निर्गत करने की बात कही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *