रुद्रप्रयाग 09 अगस्त। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि, रात (9/8/22) को सुबह करीब 1 बजे ग्राम पंचायत छिनका में भारी बारिश से अनुसूचित जाति बस्ती, मेहड़खोला तोक में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि, विजय लाल के घर व गौशाला में मलबा घुस गया है, इसके अलावा राहुल लाल, विजय लाल, जीत पाल सिंह राणा, जगदीश सिंह नेगी, राजेन्द्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी की गौशला में भी पूरा मलबा आने के कारण नुकसान हुआ है, साथ ही शिव प्रसाद सती, विष्णु सती, रविन्द्र सती, प्रकाश सती के खेत पानी के कारण कट चुके हैं। खतरे के भय को देखते हुए मौके पर जिला आपदा प्रबंधन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पहुंच चुकी है। बादल फटने से छिनका गांव के अनुसूचित बस्ती में मलबा और पानी भर जाने की सूचना पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइट द्वारा राहत कार्यों और राहत सामग्री लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद की गई और आपदा प्रभावित परिवारों को सांत्वना एवं राहत सामग्री जैसे कीचन सेट, कम्बल , हाईजीन किट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घटना का जायज़ा लेने के बाद दो प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा राहत चेक वितरित किये गए, साथ ही प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, सतेंद्र भण्डारी, राज्य प्रतिनिधि मुंशी चौमवाल, राज्य प्रतिनिधि कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल, सचिव जसपाल भारती, तहसील प्रभारी देवेन्द्र खत्री, तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत आदि उपस्थित थे।