रुद्रप्रयाग के घरड़ा गांव मे अतिवृष्टि के चलते गरीब परिवार का शौचालय, गौशाला सहित आवासीय भवन का पुस्ता क्षतिग्रस्त

पीड़ित परिवार ने लगायी प्रशासन से मुआवजे की गुहार

रामरतन पवांर

जखोली 26 जुलाई। जखोली तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत घरड़ा मे 23 जुलाई की रात को भारी अतिवृष्टि के कारण बिक्रम चन्द पुत्र रुपसा की गौशाला सहित शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया, पीड़ित के अनुसार रात को जब अतिवृष्टि के चलते गौशाला क्षतिग्रस्त हुई तो तब भैस गौशाला के अन्दर थी,गनीमत ये रही की दबने से भैस की मौत नही हुई, और किसी तरह गाँव वालों की मदद से भैस को बहार निकाला गया।

बिक्रम चन्द की गौशाला साथ ही आवासीय भवन के आंगन के पुस्ते मे भी बड़ी – बड़ी दरारे पड़ गयी हैं तथा मकान की सीढियों तक अतिवृष्टि के चलते भारी दरार पड़ गयी हैं जिस कारण से आवासीय भवन को भी भारी खतरा पैदा हो चुका है। बिक्रम चन्द ने बताया है कि लगातार बारिश के चलते मेरे आवासीय भवन को खतरानी पैदा हो चुका है क्यो आँगन के आगे से पुस्ते मे जो दरारे पड़ी हैं वे दरारे बहुत ही डरावनी है कभी भी पुस्ता धाराशायी हो सकता है व साथ ही साथ मकान भी गिर सकता है।पीड़ित के अनुसार उसके पास अपना और कोई रहने का ठिकाना भी नही है जो कि अपने परिवार को वहाँ रख सके।

ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देबी को भी सूचना दी गयी सूचना मिलते ही प्रधान घरड़ा पहुंची और मौका मुयाना किया। मौका मुयाना करने के पश्चात क्षेत्रीय पटवारी को भी लिखित रुप से सूचना दी गयी है, पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजे की माँग की है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *