पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण - MeraUK.com

 पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण

पौड़ी 20 मार्च। लोकसभा चुनाव का सकुशल संपादन कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रशिक्षण में 888 अधिकारियों में सेे 09 अधिकारी अनुपस्थित रहे। कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।

बुधवार को प्रेक्षागृह में आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण गहनता से पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष रूप से चुनाव संपादन करवायें। उन्होंने पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया से पूर्व ईवीएम मशीन की गहनता से जांच करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान स्थल पर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को कहा कि चुनाव में गंभीरता से कार्य करें तथा अपने अधीनस्थों से भी बेहतर कार्य सुनिश्चित करवायें। कहा कि ईवीएम मशीन के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। कहा कि पीठासीन अधिकारियों की चुनाव संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *