मोहान-मरचूला के बीच चल रहे डामरीकरण के चलते लग रहा है घंटों का जाम, यात्री परेशान

जगमोहन पटवाल

बीरोंखाल/मरचूला 13 दिसंबर। एन एच 121 पर मोहान-मरचूला के रहे डामरीकरण के चलते यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मोहान-मरचूला के बीच सुबह से ही निर्माण कार्यों के चलते घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में लोगों की शिकायत है कि पहाड़ों से रामनगर समय पर न पहुंचने के कारण उन्हें रामनगर से आगे जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे अधिक कठिनाईयों का सामना पहाड़ी क्षेत्रों से शहरों के अस्पतालों में इलाज करने जा रहे मरीजों को करना पड़ रहा है। आजकल पहाड़ों में शादी,पूजा आदि का सीजन भी चल रहा है जिस कारण इस सड़क पर काफी मात्रा में ट्रैफिक भी देखा जा सकता है। आगामी 27-दिसम्बर को बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल व स्याल्दे अल्मोड़ा के मध्य स्थित माँ काली के मंदिर में बहुत बड़ा मेला लगने जा रहा है जिसमें इन क्षेत्रों के लोग व अन्य श्रद्धालू शहरों से हजारों की संख्या में 20-दिसम्बर से आना शुरू कर देंगे साथ में क्रिसमस व नए साल के मौके पर काफी पर्यटक मरचूला व अन्य स्थानों पर स्थित रिजाॅर्टों की ओर आएंगे। ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *