नैनीताल : गरमपानी के पास अनियंत्रित कार खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत

नैनीताल 01 मई 2023।       सोमवार को पुलिस चौकी खैरना द्वारा एसडीआरएफ को अवगत कराया गया कि, गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से लगभग 30 मीटर नीचे गिर गई है। उक्त सूचना पर पोस्ट खैरना से हेड कांस्टेबल नवीन कुंवर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त कार (UK 04M 1313) में एक ही व्यक्ति सवार था, जो कि, अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस को सुपर्द किया गया। मृतक कमल कुमार वर्मा, पुत्र वी. एल. वर्मा, उम्र  46 वर्ष, निवासी – खजांची मोहल्ला, अल्मोड़ा का निवासी है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, गणेश मेहरा, सूरज बिष्ट, कैलाश राम, रंजीत सिंह व जीवन शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *