जिलाधकारी विनीत तोमर का चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे व सल्ट दौरा 3 से 5 अगस्त के बीच - MeraUK.com

जिलाधकारी विनीत तोमर का चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे व सल्ट दौरा 3 से 5 अगस्त के बीच

अल्मोड़ा 2 अगस्त। जिलाधिकारी विनीत तोमर 3 से 5 अगस्त तक करेंगे जिले के विकास खण्ड, चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे व सल्ट का दौरा। इस दौरे के दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के साथ विभिन्न विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। जिलाधिकारी 03 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे तड़ागताल क्षेत्र का भ्रमण/विभिन्न विकास कार्याे/योजनाओं का निरीक्षण, तहसील चौखुटिया का निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण, विकासखण्ड कार्यालय का निरीक्षण, ग्राम जैठुआ में ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम एंव जल जीवन मिशन अन्तर्गत मासी ग्राम समूह पम्पिंग योजना का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम भिकियासैंण में करेंगे।

04 अगस्त को जिलाधिकारी तहसील भिकिसयासैंण का निरीक्षण, विकास खण्ड कार्यालय भिकियासैंण का निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण का निरीक्षण, बाड़ीकोट पुल भिकियासैंण का निरीक्षण, दीपामाई चचरोटी पेयजल योजना (जे0जे0एम0), (केदार) का निरीक्षण, ग्राम तालेश्वर देघाट में ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम, तहसील स्याल्दे का निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, तहसील कार्यालय स्याल्दे का निरीक्षण एवं विकासखण्ड कार्यालय स्याल्दे का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम भिकियासैंण में करेंगे।

05 अगस्त जिलाधिकारी मानिला मंदिर में ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम करेंगे, इसके बाद वे राजकीय इंटर कॉलेज, मानिला का निरीक्षण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिला के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण, विकास खण्ड कार्यालय सल्ट का निरीक्षण, तहसील कार्यालय सल्ट का निरीक्षण, बदनगढ़-भौनडाडा पेयजल योजना (जेजेएम) का निरीक्षण एवं मरचूला में के0एम0वी0एन0 कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

जिलाधकारी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अतिरिक्त सम्बन्धित क्षेत्रान्तर्गत अन्य विकास कार्यों/परियोजनाओं का निरीक्षण भी सम्भावित है। उन्होंने उप जिलाधिकारी द्वाराहाट, भिकियासैंण, सल्ट, खण्ड विकास अधिकारी चौखुटिया, भिकियासैंण, स्याल्दे एवं सल्ट जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अद्यावधिक सूचनाओं सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *