पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने गुरुवार को जल संस्थान, जल निगम व संबंधित ठेकेदारों के साथ जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने दो करोड़ से ऊपर के सभी कार्याें को हर हाल में इस साल तक पूरा करने को निर्देश दिए। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने जल महकमे को मिशन के कार्यों की प्रगति बढ़ाने के साथ ही दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने ठेकेदारों को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही केसुंदर, अगरोड़ा व गडरी गांव में जेजेएम के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने व रिर्पोट तलब करने को कहा।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 110662 पेयजल कनेक्शन में से 105831 कनेक्शनों का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं 2764 कार्यों में 2178 कार्य पूर्ण, जबकि अन्य कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, अधीक्षण अभियंता जल निगम मो0 मीशम, जल संस्थान प्रवीण सैनी, जिला पंचायतीराज अधिकारी जीतेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम पौड़ी वीरेंद्र भट्ट, श्रीनगर दीक्षा नौटियाल, पीएम स्वजल दीपक रावत, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह सहित अन्य अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित थे।