रुद्रप्रयाग 27 जून। जिलाधिकारी, मयूर दीक्षित ने सोमवार को कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, एक्सरे कक्ष, सर्जरी वार्ड, आर्थो वार्ड, आकस्मिक सेवा, दवाखाना व जन औषधि केंद्र का बारीकी से निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी ली, साथ ही चिकित्सकों को अनावश्यक बाहर से दवाइयां न लिखने की कड़ी हिदायत भी दी।
कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जन औषधि केंद्र के संचालक की दवाई संबंधी पंजिका का निरीक्षण करते हुए स्टाॅक व वितरित की गई दवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी ली, साथ ही स्टाॅक पंजिका को व्यवस्थित करने व बाहर से मंगाई जाने वाली दवाइयों के बारे में भी आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सालय में मरीजों की सुविधानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।