जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ऊखीमठ-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे भू-स्लखन का किया निरीक्षण - MeraUK.com

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ऊखीमठ-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे भू-स्लखन का किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग 30 मई। ऊखीमठ-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग जो विगत दिनों भू-स्लखन के कारण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था सड़क मार्ग को यातायात के लिए जल्द ही शुरू करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे मरम्मत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने एन.एच. अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह मार्ग एक प्रमुख मार्ग है जिसके बंद होने के कारण क्षेत्र वासियों सहित बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी परेशानी हो रही है जिसके लिए उन्होंने चल रहे कार्यो को 4-5 दिनों में पूर्ण करते हुए सड़क मार्ग को यातायात सुचारू करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें तत्परता एवं शीघ्रता से शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए।

मौके पर उपस्थित एन.एच. के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस स्थान पर जगह कम होने के कारण ज्यादा मजदूरों से भी कार्य नहीं लिया जा पा रहा है, तथा बार-बार बारिश होने के कारण भी कार्य करने में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जिस कारण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण नहीं किया जा पा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा शीघ्रता से शीघ्र कार्य को पूर्ण करते हुए यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *