अल्मोड़ा 31 मार्च । जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठकों में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जनपद अल्मोड़ा के क्षेत्र पंचायत का वर्ष 2022 हेतु रोस्टर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों को छोड़कर प्रत्येक दशा में नियत तिथि को ही क्षेत्र पंचायतों की बैठकों का आयोजन किया जाय। उन्होंने बताया कि केवल विधान सभा सत्र के दौरान उक्त बैठकों का आयोजन स्थगित रखा जायेगा तथा अगली तिथि का निर्धारण इस प्रकार किया जायेगा कि उस तिथि को किसी अन्य विकास खण्ड क्षेत्र पंचायत की बैठक निर्धारित न हो।
बर्ष 2022 के लिए क्षेत्र पंचायतों की बैठक एवं उनकी तिथियां इस प्रकार से हैं
जिलाधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल 2022 में विकासखण्ड भैसियाछाना में 12 अप्रैल,विकासखण्ड ताकुला में 21 अप्रैल,एवं विकासखण्ड ताड़ीखेत में 28 अप्रैल को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
मई में विकासखण्ड भिकियासैंण में 06 मई, विकासखण्ड चौखुटिया में 12 मई, विकासखण्ड धौलादेवी में 20 मई एवं विकासखण्ड द्वाराहाट में 26 मई को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
जून में विकासखण्ड हवालबाग में 09 जून, विकासखण्ड लमगड़ा में 16 जून, 2022, विकासखण्ड सल्ट में 23 जून एवं विकासखण्ड स्याल्दे में 30 जून, 2022 को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
जुलाई में विकासखण्ड भैसियाछाना में 07 जुलाई, विकासखण्ड ताकुला में 14 जुलाई, एवं विकासखण्ड ताड़ीखेत में 26 जुलाई, को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
अगस्त में विकासखण्ड भिकियासैंण में 06 अगस्त, विकासखण्ड चौखुटिया में 10 अगस्त, विकासखण्ड धौलादेवी में 17 अगस्त एवं विकासखण्ड द्वाराहाट में 30 अगस्त, 2022 को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
सितम्बर में विकासखण्ड हवालबाग में 08 सितम्बर, विकासखण्ड लमगड़ा में 16 सितम्बर, विकासखण्ड सल्ट में 23 सितम्बर, एवं विकासखण्ड स्याल्दे में दिनॉंक 27 सितम्बर, 2022 को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
अक्टूबर में विकासखण्ड भैसियाछाना में 11 अक्टूबर, विकासखण्ड ताकुला में 18 अक्टूबर,एवं विकासखण्ड ताड़ीखेत में 21 अक्टूबर, 2022 को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
नवम्बर में विकासखण्ड भिकियासैंण में 04 नवम्बर, विकासखण्ड चौखुटिया में 11 नवम्बर,, विकासखण्ड धौलादेवी में 18 नवम्बर, एवं विकासखण्ड द्वाराहाट में 23, नवम्बर 2022 को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।
दिसम्बर में विकासखण्ड विकासखण्ड हवालबाग में 06 दिसम्बर, विकासखण्ड लमगड़ा में 13 दिसम्बर, विकासखण्ड सल्ट में 20 दिसम्बर, एवं विकासखण्ड स्याल्दे में 27 दिसम्बर, 2022 को क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जायेगी।