जिलाधिकारी पौड़ी ने पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा

पौड़ी10 फरवर। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अगामी 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाली समूह ’ग’ पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा के सफल संपादन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों (जोनल मजिस्ट्रेट), सेक्टर मजिस्ट्रेट, और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा की गोपनीयता, नकलविहीन, पारदर्शिता, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार के इलैक्ट्रानिक अथवा प्रिण्ट सामग्री को किसी भी हाल में न ले जायी जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पौड़ी में यातायात व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिये तथा किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था बाधित न होने पाए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनपद पौड़ी में कुल 13416 अभ्यर्थी 03 स्थानों पर परीक्षा देंगें। कोटद्वार में 20, श्रीनगर में 12 तथा पौड़ी में 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। सभी 40 परीक्षा केन्द्रों पर 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 03 जोनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) तैनात किये गये है।आयोजित में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट जुड़े थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *