जिलाधिकारी पौड़ी ने होटल मालिकों को CCTV लगवाने के दिए आदेश

पौड़ी/10 नवम्ब। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में होटल एसोसिएशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने होटल संचालकों को होटल में अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई, खाने की बेहतर गुणवत्ता, रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं जिसे व्यवस्थित तरिके से संचालन की आवश्यकता हैं।

जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में होटल एसोसिएशन के संचालकों को कहा कि जनपद क्षेत्रांतर्गत साहसिक खेल गतिविधि राफ्टिंग की अपार संभावनाएं है जिसे व्यवस्थित तरीके से संचालित करते हुए रोजगार का सृजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने होटल एसोसिएशन के संचालकों को ऑनलाइन बिजनेस बढ़ावा दिए जाने के लिए संयुक्त रूप से एक प्लान तैयार करने का भी विकल्प दिया जिसे बाद में किसी एप के माध्यम से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने पर्यटकों को बढ़ावा दिये जाने के लिए होटल व्यवसाहियों के साथ निरंतर रूप से बैठक किये जाने की बात कही। इस दौरान होटल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के सम्मुख कूड़ा निस्तारण, पेयजल, वाहन पार्किंग जैसी बुनियादी समस्या अवगत कराई। जिसपर जिलाधिकारी ने सकारात्मक प्रयास किये जाने की बात कही।

इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, होटल एसोसिएशन से अरविंद नेगी, रचित अलावादी, अखिलेश नेगी, विजय गैरोला, राहुल बिष्ट, राजेश नेगी, नरेंद्र सिंह, राहुल राणा सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *