रुद्रप्रयाग 09 दिसंबर। जनपद में संचालित सभी कार्यालयों में समय पर शत-प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने तथा आम जनमानस से संबंधित कार्यों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संबंधित कार्यालयों द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण कर जारी होने वाले लाईसेंस, रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे एवं खराब दशा में पाए गए जिन्हें तत्काल दुरस्त करने के निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया को दिए गए। उन्होंने कार्यालय में आने वाले लोगों के कार्यों को तत्परता एवं समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए तथा किसी भी लाईसेंस निर्गत करने एवं रजिस्ट्रेशन करने के लिए नियमानुसार समय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को सचेत करते हुए हिदायत दी है कि यदि किसी कार्मिकों द्वारा कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई एवं शिथिलता बरते जाने एवं आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा की शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव एवं कार्यालय की उचित प्रकार से साफ-सफाई व्यवस्था कराने तथा सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों के टेबल पर नेम प्लेट लगाने तथा पुरानी निष्प्रोज्य सामग्री एवं पत्रावलियों के निस्तारण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय भवन के रंग-रोगन के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुदेश जुगरान को निर्देश दिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पुरानी पत्रावलियों का ठीक ढंग से रख-रखाव न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्मिकों को पत्रावलियों को ठीक प्रकार से वर्षवार तैयार करते हुए संबंधित पत्रावलियों पर शीर्षक/पत्रावली के नाम के संबंध में चिट चस्पा करने के निर्देश दिए ताकि पत्रावलियों को ढूंढने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस कार्य को उन्होंने शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने से संबंधित पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से करें एवं अपने कार्यों का निर्वहन समयबद्धता के साथ कुशलता से करें। उन्होंने सभी कार्मिकों के पटल पर नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिए तथा कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए गए।