जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट से जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान नाराज, दिए निर्देश - MeraUK.com

जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट से जिलाधिकारी  डॉ0 आशीष चौहान नाराज, दिए निर्देश

पौड़ी31 जनवर। जल जीवन मिशन की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लग रहे पेयजल लाइनों का कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने श्रीनगर, पौड़ी व कोटद्वार की कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने फरवरी माह में 110 कार्यो को पूर्ण करने का लक्ष्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लग रहे पेजयल कनेक्शनों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कार्य शुरू होने हैं उसके लिए कार्ययोजना तैयार कर उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कार्यों का टेंडर प्रक्रिया होनी है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही तेजी से कार्यो को पूर्ण किया जा सकेगा। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें फरवरी माह तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिन विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी तक जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल कनेक्शन नहीं लग पाए हैं वहां तेजी से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जो कार्य पूर्ण होते हैं उसे तत्काल पोर्टल पर भी अपलोड करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अधीक्षण अभियंता पेयजल संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस0के0 राय, कोटद्वार संतोष उपाध्याय, जल निगम पौड़ी से बीरेंद्र भट्ट, कोटद्वार आशीष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *