लक्ष्मणझूला 19 मई। जिलाधिकारी पौड़ी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने शुक्रवार को लक्ष्मणझूला में होने वाले G20 सम्मलेन से जुडी सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का परमार्थ निकेतन जाकर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयार किए गये कट्रोल रुम एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैंमरो के सुचारु रुप से कार्य करने के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, वाहन चैकिंग, होटल ढाबों की नियमित रुप से चैकिंग करने हेतु क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए , उन्होंने साज-सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था समयबद्ध पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। लक्ष्मणझूला से परमार्थ निकेतन मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों तथा सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लेकर सड़क किनारे होर्डिंग को व्यवस्थित रूप से लगाया जाए तथा आवागमन रूट को सुगम बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।