अल्मोड़ा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल, के निर्देश व जनपद न्यायाधीश महोदय के मार्ग दर्शन में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा, रवि शंकर मिश्रा द्वारा जिला कारागार अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि, अधिकांश अपराध नशे में होने पर ही होते हैं। अपराध कारित होने का प्रमुख कारण नशा ही है, व इसका सीधा असर दिमाग पर होता है और व्यक्ति सोचने समझने की शक्ती खो देता है। शिविर में उपस्थित डा अजीत तिवारी द्वारा बताया गया कि, कैसे नशे से बचा जा सकता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि, जनपद अल्मोड़ा में उनके देख रेख में हवाल बाग ब्लाक परिसर में नशा मुक्त केंद्र संचालित हो रहा है। शिविर में जेल अधीक्षक व जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास अल्मोडा में रह रहे छात्रों को ड्रग एब्यूज डे के उपलक्ष्य पर रिटेनर लॉयर तुलसी, पैनल अधिवक्ता मनोज बृजवाल, पैरा लीगल भावना तिवारी, धीरेंद्र सिंह रावत द्वारा जागरूक किया गया। छात्रों को नशे के दुष्परिणामों व नशे से बचने के उपाय बताये गए।