पौड़ी 07 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि समुचित तैयारी जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त विधानसभाओं की मतगणना अलग-अलग कक्षों में की जाएगी। जिसके लिये कार्मिकों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना के दिवस पर किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिये विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने 10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना स्थल में मीडिया सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर, पेजयल, खान-पान स्थल सहित अन्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर नेट व्यवस्था, पेजयल, खान-पान, टेबल, कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरूस्थ करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये नियुक्त किये गये कार्मिकों का रैण्डामाइजेशन 09 मार्च को किया जाएगा। जिससे कार्मिकों को अपने-अपने विधानसभा वार मतगणना की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मतगणना से पूर्व पार्टी प्रत्याशियों/पदाधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी। जिससे उन्हें मतगणना की संपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारी व कार्मिकों को निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।