धुमाकोट 07 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिवर्षा होने के फलस्वरूप होने वाली सड़क दुर्घटना एवं मार्ग अवरुद्ध होने संभावना तथा त्वरित आपदा राहत बचाव कार्य के सम्बंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम मे गुरुवार को थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रहरियों की थाना प्रांगण में मीटिंग ली गयी। मीटिंग में ग्राम रिंगलटी, देवलधर, टांडयू, गौला तल्ला, गौला मल्ला बसौली, तलाई, स्वालखैत, भौन, कफलटण्डा, पिपली व अन्य 15 गांवों के 35 महिला व पुरुष ग्राम प्रहरियों द्वारा भाग लिया गया।
बैठक में ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि वे अपने अपने गाँव के नजदीक सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस के साथ राहत व बचाव कार्य मे शामिल होने हेतु बताया गया। उक्त के अतिरिक्त सभी को अपने अपने गाँव के नजदीक सड़क टूटने, मार्ग में मलबा आने व अन्य प्रकार की सूचना थाने में देने व थाना धुमाकोट/ग्राम प्रहरियों के बने ग्राम प्रहरी थाना धुमाकोट व्हाटसप ग्रुप में फ़ोटो व स्थान का नाम भेजने हेतु बताया गया।