धुमाकोट 21 नवंबर। सोमवार को थाना धुमाकोट को सूचना मिली कि एक एसेंट होंडा सिटी कार जिसका नंबर DL1ZC- 7869 है, गोलीखाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई है। जिसमें एक व्यक्ति सवार है, सूचना पर थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन चालक वाहन के अन्दर ही फंसा है जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी मशकत्त के पश्चात सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उपचार हेतु रामनगर जनपद- नैनीताल भेजा गया है।
घायल व्यक्ति अभिषेक (30) पुत्र देशराज सिंह, निवासी- ग्राम सुंदोलो बाखर, धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल का निवासी है। पुलिस की बचाव टीम में आरक्षी राकेश व होमगार्ड के गोविंद कुमार शामिल थे।