धुमाकोट 19 जुलाई। सोमवार को धुमाकोट के एक स्थानीय निवास ने थाना धुमाकोट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि, गांव के दो लड़के अनिल एवं आशीष ने उनके घर में घुसकर मौके का फायदा उठाकर उनकी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना धुमाकोट में मु0अ0सं0-16/2022, धारा-376/506/120 (बी) भादवि, 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अनिल एवं आशीष पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष धुमाकोट को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष, धुमाकोट, दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 18.07.2022 को अभियोग उपरोक्त के अभियुक्त अनिल एवं आशीष को धुमाकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है व अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार युवकों के नाम :-
- आशीष सुंद्रियाल, पुत्र राम बिहारी सुंद्रियाल, निवासी- ग्राम-डूंगरी
- अनिल कुमार, उर्फ धनी, पुत्र रेवाधर, निवासी- ग्राम-डूंगरी, पौड़ी गढ़वाल
पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक, आर.के जयाडा के अलावा महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा, आरक्षी मुकेश चंद, दीपक चंद, मुकेश व आरक्षी संजय तोमर शामिल थे।