अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ - MeraUK.com

अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

अल्मोड़ा २६ मई।    बुधवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने, सबसे पहले गार्द की सलामी दी गई, सलामी के पश्चात् पुलिस महानिदेशक ने जनपद के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, पुलिस लाईन में प्रशासनिक भवन का निर्माण किये जाने की बात कही गयी। इसके बाद डॉ. नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल एवं प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की उपस्थिति में जनपद के पुलिस अधि./कर्मचारियों का पुलिस लाईन में सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन का संचालन ओशीन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा किया गया।

सम्मेलन में उपस्थित सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं कर्मचारीगणों से समस्याएं सुनी गई व समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। डीजीपी ने सभी अधि./कर्म. को ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की प्रेरणा दी साथ ही कहा कि, जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अच्छा काम करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा और जो गलत काम करेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मेडल अब रैैंक या उम्र नहीं, बल्कि काम देखकर दिया जाएगा। उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं, यात्रियों एवं आम जनमानस से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करने के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने कहा वर्तमान ड्रग्स, साईबर ठगी, महिला सुरक्षा एक चुनौती का विषय है, ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही की जाए। साईबर अपराध पर चिंता जताते हुए बताया कि, आमजन मानस की जीवनभर की कमाई एक झटके में उड़ा रहे हैं, साईबर ठगी के मामले सामने आने पर साईबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाय। डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र ने कहा कि, डी.जी.पी.महोदय द्वारा पुलिस कल्याण हेतु किये गये लगातार प्रयास से अवगत कराते हुए उनके द्वारा पूर्व में जारी किये गये व्हाट्सअप नम्बर पर अपनी समस्याओं से सीधे संवाद किये जाने हेतु भी अवगत कराया गया। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन के आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया।

डीजीपी उत्तराखण्ड ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए हेमा ऐठानी, पीआरओ, एसएसपी अल्मोड़ा सहित, म.आ. मीनाक्षी पाण्डे महिला थाना, का. चालक डायल ११२ कैलाश काला एवं का. मोहन बोरा साईबर सैल अल्मोड़ा को प्रशस्ति पत्र एवं उनके द्वारा लिखी गयी बुक “खाकी में इंसान” पुस्तक देकर सम्मानित किया। बैठक में विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, तपेश कुमार चन्द पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत, राजीव कुमार टम्टा पुलिस उपाधीक्षक संचार, जीतेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन के अतिरिक्त सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारी के साथ अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *