टिहरी गढ़वाल 19 नवम्बर। शानिवार की सुबह चौकी बयासी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि, गुलरघाटी के पास वाहन गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ, पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी, सुरेश बिजल्वाण के हमराह में रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटनास्थल में रेस्क्यू टीम द्वारा पहुंचकर देखा गया कि, एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा हुआ है। वाहन DL5 CR 2870 एक वैगन कार है, जिसमें एक पुरुष, एक महिला एवं बच्चा सवार थे, जो दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे थे कि, अचानक गूलर पुल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में गिर गया। वाहन में तीनों घायल अवस्था में पाए गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए तत्काल तीनों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया व बाद में प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों का नाम/पता :-
1. अमित, आयु 32 वर्ष, पुत्र रोहतास, निवासी अमर कॉलोनी , गोकुलपुरी, ईस्ट दिल्ली
2. अम्बिका, आयु 33 वर्ष, पत्नी अमित
3. दिव्यांश, आयु 03 वर्ष, पुत्र अमित