दिलवर सिंह बिष्ट
रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा मार्ग सहित धाम में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं एवं सुविधााओं की सराहना की जा रही है, इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों ने केंद्र, राज्य व जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी प्रशंसा की है।
श्री केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे पुणे, महाराष्ट्र निवासी जगदीश मिश्रा ने अपने यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यात्रा मार्ग से धाम तक जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को चरणबद्ध तरीके से श्री केदारनाथ के दर्शन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं से प्रभावित होते हुए कहा कि उनकी एक बार फिर से श्री केदारनाथ धाम आने की इच्छा है। वहीं एक अन्य तीर्थ यात्री सुरभि पंशाली ने भी प्रशासनिक स्तर पर की गई व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि श्री केदारनाथ धाम में बहुत अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
दीपाली महाजन ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों के चलते उपलब्ध सुविधाओं को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सहयोग की भी सराहना की। अपनी सुखद यात्रा से बेहद खुश व उत्साहित दिख रही भावना नेत्रे ने जिला व पुलिस प्रशासन का आभार जताया। पूना, महाराष्ट्र से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौटे सीताराम दीवाने ने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा केदारनाथ में बहुत बेहतर कार्य किए गए हैं। उन्होंने यात्रा मार्ग में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को लेकर केंद्र, राज्य व जिला प्रशासन की सराहना की है।
पहली बार केदारनाथ पहुंचने पर बिलासपुर छत्तीसगढ़ की प्रेरणा सुहाना ने अपने अनुभव साझा करते हुए यात्रा मार्ग सहित धाम में रहने, खाने आदि सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। नागपुर से अपने मित्रों चंदन व मीनाक्षी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सुरे लांडे ने भी जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं में की सराहना की है। मयूर बिहार दिल्ली के अलंकार सिंह ने कहा कि अपने दो मित्रों के साथ केदारनाथ के दर्शन करने आए हैं जिनमें एक का स्वास्थ्य खराब होने तथा एक के पैर चोटिल होने के कारण चिकित्सालय में भर्ती कर ईलाज करवाया जा रहा है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों को दी जा रही सुविधओं की उन्होंने सराहना की।
अहमदनगर, महाराष्ट्र की सोरावना मालपानी ने बताया कि वह पहली बार केदारनाथ धाम यात्रा करने आई हैं तथा यहां पर सभी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन की सराहना की गई है। इसके साथ ही मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी प्रशंसा की जा रही है।