देहरादून 19 नवंबर। शनिवार को थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक सवार व्यक्ति खाई मे गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम ASI योगेंद्र भण्डारी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और रोप की सहायता से रेप्ललिंग करते हुऐ व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। परन्तु उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक युवक रणवीर बिष्ट (27 ) पुत्र मोहन सिंह देहरादून का रहने वाला है। बाइक का नंबर UK07DA5660 है। एसडीआरएफ की टीम में ASI योगेंद्र सिंह भण्डारी के साथ आरक्षी बारू सिंह,धजवीर चौहान,दिनेश चौहान,नवीन रावत,व पैरामीडिक्स के अनुज व चालक नीरज शामिल थे।