रुद्रप्रयाग। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि, 29 जून, 2022 को पुलिस आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-109 स्थान मुनकटिया में अचानक ऊपर पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक वाहन मलबे में दब गया है, जिसमें 05 व्यक्ति घायल हो गए तथा एक महिला की मौके पर ही मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।