बड़कोट 22 जुलाई। शुक्रवार को बड़कोट स्थित कस्तूरबा इंटर कालेज में उस समय अफरातफरी मच गई जब स्कूल के ऊपर भारी मात्रा में मलवा आ गया, मलवा आने से स्कूल में मौजूद लगभग 150 बच्चे वहां फंस गए। जिसके बाद आनन् फानन में आपदा प्रबंधन की टीम को सूचित किया गया।
सूचना पर एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने तत्काल SDRF की रेस्क्यू टीम को उपकरणों के घटनास्थल पर भेजा । एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने रात में सभी बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। साथ ही रात्रि तीन बजे वहां के व्यवसायिक होटलों, दुकानों व आस पास के घरों से सभी लोगो को बढ़ते खतरे के कारण तुंरत स्थान छोड़ने का आग्रह करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। SDRF द्वारा समय रहते किये गए बचाव उपायों से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। सभी लोग सुरक्षित है। एसडीआरएफ द्वारा निरन्तर राहत एवम बचाव कार्य किया जा रहा है।