श्रीनगर 24 जुलाई। विगत मई की 25 तारीख़ को श्रीनगर निवासी हरीश लाल,जनपद पौडी गढवाल ने जिला साइबर पोर्टल पर एक शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें झांसा देकर उनके खाते से 70 हजार की धनराशि ऑनलाइन निकाल ली है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साईबर क्राईम सेल टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया, तथा आवेदक के खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक के खाते से काटी गई 70 हजार की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया, जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
पुलिस टीम में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साइबर सेल) के अलावा उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान,मुख्य आरक्षी (प्रो0) दीपक अरोड़ा,अरविन्द राय व आरक्षी ना0पु0 विमला नेगी शामिल थे।
पौड़ी गढ़वाल पुलिस की आम जनता से अपील:
➡️किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
➡️किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
➡️अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
➡️यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, मो0न0- 9837590623, 9410132117,8077511415, 9760128643 पर सूचना दें।