नैनीताल पुलिस के साइबर सेल ने बरामद किए 52 लाख से अधिक के खोये हुए मोबाइल - MeraUK.com

नैनीताल पुलिस के साइबर सेल ने बरामद किए 52 लाख से अधिक के खोये हुए मोबाइल

इस वर्ष 02 करोड़ से अधिक कीमत के मोबाईल बरामद

नैनीताल 19 दिसंबर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल फोनों को रिकवर करने के लिए मोबाइल एप्प को निर्देश दिए हैं । इसी क्रम में
साईबर सैल के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2022 से अब तक IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 370 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गए ।

सोमवार को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बरामद सभी मोबाइल फोन के शिकायतकर्ताओं सौप दिया गया। अपने-अपने खोये मोबाईल पाकर नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त कर खुशी से गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर बताया कि नैनीताल पुलिस ने इस वर्ष अब तक 1468 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत- 2,0558000 रूपये है । इस काम में पुलिस टीम के संजय कुमार,कांस्टेबल किशन सिंह कुॅवर,नरेश मेहरा,बलवन्त सिंह बिष्ट व म0आ0 पिंकी जोशी शामिल थे। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹5000/ नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

माह अक्टूबर 2022 से अब तक रिकवर मोबाईलों का विवरण

1- सैमसंग – 34- 680000 रू0
2- रियलमी- 56- 784000 रू0
3- रेडमी- 47 – 658000 रू0
4- ओप्पो – 66 – 990000 रू0
5- वीवो – 67 – 1005000 रू0
6- नोकिया – 05 – 50000 रू0
7- एमआई – 10 – 100000 रू0
8- टैक्नो – 14- 140000 रू0
9- इन्फिनिक्स – 08- 80000 रू0
10- नारजो- 12- 120000 रू0
11- वन प्लस- 06- 150000 रू0
12- पोको- 05 – 90000 रू0
13- आईक्यू- 03- 51000 रू0
14- मोटोरोला – 03- 30000 रू0
15- लैनेवो टैबलेट – 01 12000 रू0
16- इन – 01 -12000 रू0
17- लावा – 01 -6000 रू0
18- आईटल- 03- 24000 रू0
19- ऑनर- 02- 20000 रू0
20- अन्य- 26- 260000 रू0

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *