पौड़ी 13 दिसंब। विजय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर खेल विभाग के तत्वाधान में 14 दिसम्बर, 2023 (गुरूवार) को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा। जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि विजय दिवस के उपलक्ष्य में कंडोलिया पार्क से 9ः30 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जूनियर अंडर-14 बालक-बालिका में 3 किमी दौड, अंडर-17 बालक-बालिका में 5 किमी व ओपन पुरूष वर्ग में 7 किमी दौड़ रखी गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को 16 दिसम्बर विजय दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।