रुद्रप्रयाग 11अक्टूबर । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी सुरेश रैना बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बद्रीनाथ पहुंचकर भगवान् बद्री विशाल के दर्शन के साथ पूजा अर्चना भी की। रैना का बदरीनाथ धाम पहुंचने पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने स्वागत किया। इसके बाद रैने ने रावल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान रैना को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
भगवान्ब द्रीनाथ के दर्शन करने के बाद रैना केदारनाथ के लिए निकल गए जहाँ वे लगभग दो बजे पहुंचे और मंदिर के दर्शन किए। केदारनाथ मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया।