मोदी के ‘नवरत्न’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार

उत्तराखंड में कमीशन खोरी अपने चरम प गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून 25 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर भाजपा द्वारा दिए नौ रत्नों की सौगात का जिक्र किया, जिस पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नवरत्नों का तो पता नहीं परंतु भाजपा राज में उत्तराखंड को नौ से ज्यादा जख्म जरूर मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिन स्वास्थ सुविधाओं में इजाफे की बात कर रहे हैं तो शायद उन्हें शायद जानकारी नहीं है कि उत्तराखंड में महिलाएं अभी भी सड़क पर या शौचालय में बच्चों को जन्म दी रही हैं ।

उन्होंने टनकपुर बागेश्वर रेल मार्ग की बात करते हुए कहा कि इस मार्ग पर जो काम यूपीए सरकार के समय हुआ था उससे एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया है। दसौनी ने कहा की मोदी जी भूल रहे हैं की कर्णप्रयाग रेलवे लाइन यूपीए सरकार की देन है इसलिए भाजपा स्वयं की पीठ थपथपाना बंद करें ।ऋषिकेश और हरिद्वार को योग सेंटर बनाने की बात मोदी जी कह रहे हैं परंतु बताएं कि उन्होंने योग को बढ़ावा देने के लिए आखिर कौन सा मील का पत्थर ऋषिकेश हरिद्वार में स्थापित कर दिया है ?जहां तक बद्री केदार यात्रा मार्गों का श्रेय लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं तो शायद उन्हें जानकारी नहीं चार धाम यात्रा में आए दिन मौतें हो रही हैं सरकारी इंतजामात बदहाल हैं और बद्रीनाथ मार्ग तो हर दूसरे दिन बंद हो जा रहा है ।

दसोनी ने कहा कि भाजपा की सरकार में सौगातें भले ही न मिली हो लेकिन उत्तराखंड के सीने पर कई जख्म जरूर हो गए है ,कोई जख्म अंकिता हत्याकांड का है तो कोई भर्ती घोटालों और मासूम युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का, कोई जख्म जोशीमठ भू धंसाव के बाद हुए हैं तो कई किसानों की फसल उजड़ जाने की वजह से, कोई जख्म किरण नेगी को न्याय ना मिल पाने की वजह से उत्तराखंड को मिले हैं तो कई सल्ट के जगदीश हत्याकांड और केदार भंडारी के लापता होने से हो गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ जहां जनता सड़क के गड्ढों से परेशान है वहीं दूसरी ओर अस्पताल में डॉक्टर ना होने और स्कूलों में अध्यापक ना होने की वजह से परेशान है, दसौनी ने कहा कि मोदी जी को शायद पता नहीं है कि उत्तराखंड में यदि नल है तो उसमें जल नहीं है और तो और उत्तराखंड में कमीशन खोरी अपने चरम पर है।और इस बात की पुष्टि स्वयं भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कर चुके हैं इसलिए कहने सुनने को कुछ बाकी रह नहीं जाता। राज्य में खनन माफिया का आतंक है तो कहीं शराब माफिया का और बची खुची कसर भू माफिया पूरा कर दे रहे हैं। दसौनी ने प्रधान सेवक को देवभूमि आने का निमंत्रण देते हुए कहा की वर्चुअल भाषण देने में और जमीनी हकीकत में कितना फर्क है स्वयं आकर देख लें।

उत्तराखंड की जनता भाजपा राज में बुरी तरह से महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। उत्तराखंड के लिए शर्मनाक बात यह है की
महिला अपराधों में एनसीआरबी के आंकड़ों के हिसाब से उत्तराखंड में हर 24 घंटे में एक महिला के साथ बलात्कार हो रहा है ।दसोनी ने कहा ऐसे में मोदी जी खुद ही बताएं कि क्या 75 साल में कांग्रेस ने नई ट्रेनें नहीं शुरू करी? अगस्त क्रांति, राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस यह सभी कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई है। और सरकारें होती ही विकास और जनहित करने के लिए हैं।सरकारों का काम ही जनता के लिए सुविधाओं में इजाफा करने का होता है । हां अलबत्ता कांग्रेस से यह गलती जरूर हो गई कि उन्होंने अपनी किसी योजना की डुगडुगी नहीं पीटी और ढोल बजा कर उसका महिमामंडन नहीं किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *