देहरादून 3 मार्च । प्रदेश कांग्रेस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है तथा इन राज्यों में विधानसभा चुनावों हेतु जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। उत्तराखंड चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में पार्टी ने गुरुवार को कहा कि दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के पेज नम्बर 8 एवं 9 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साक्षात्कार प्रकाशित किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री का उक्त साक्षात्कार प्रथम दृष्टया पेड न्यूज प्रतीत हो रहा है। उत्तराखण्ड प्रदेश में पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया के साथ ही उत्तर प्रदेश में मतदान के दिन इस प्रकार का साक्षात्कार मतदान को प्रभावित करने की नीयत से प्रकाशित किया जाना प्रतीत होता है, जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में आता है।
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामलर में साक्षात्कार का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।