नैनीताल 14 मार्च। मंगलवार को सुबह 8:00 बजे कैंची धाम भवाली के पास मोड़ पर कार से कैंची धाम दर्शन की ओर आ रहे श्रद्धालुओं की कार संख्या UP 32ML5091 व एक ट्रक जिसका नंबर UK 04TB 9602 है में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार मौके पर ही रोड पर पलट गई कार सवार चार लोगों अमाश जायसवाल , गर्व पांडे , सुनीता पांडे, निशी गुप्ता निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार एवम भवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू कर नजदीकी भवाली अस्पताल पहुंचा कर सकुशल बचाया गया। उसके साथ दुर्घटना स्थल के पास यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया।