थलीसैण ब्लॉक के रौली में बादल फटा, भारी नुकसान की खबर - MeraUK.com

थलीसैण ब्लॉक के रौली में बादल फटा, भारी नुकसान की खबर

पौड़ी गढ़वाल के दुरस्त इलाके थलीसैण के ग्राम रौली में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे थलीसैण ब्लॉक के ग्राम रौली में बादल फटने से चन्दन सिंह की गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसके चलते गौशाला में बंधे 2 बैल और 1 बकरी की मौत हो गयी है। वहीँ एक अन्य गौशाला भी आंशिकरूप से क्षतिग्रस्त बताई गयी है। बादल फटने से गांव के आसपास कई खेत भी तबाह हो गए हैं। इसके अलावा और भी नुकसान की खबर है। साथ ही भारी बारिश से NH12 थलीसैंण से पीठसैण की गांवों को जोड़ने वाली रोड पर पर बने बगवाड़ी के निकट बने पुल भी लगभग टूट गया है। जिसके चलते पुल से आवाजाही भी बंद  है। हालांकि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।

उप जिलाधिकारी थलीसैण अजय वीर सिंह ने बताया कि प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उक्त गांव में खेतों का भी कटान हुआ है। जानवरों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही पुल को भी नुकसान हुआ है। पूरी घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात ये है कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है।

पीठसैंण-बूंगीधार मोटरमार्ग पर बना पुल क्षतिग्रस्त

थलीसैंण क्षेत्र में बदल फटने और भारी बारिश के चलते पीठसैंण-बूंगीधार मोटरमार्ग पर बगवाड़ी के पास लोनिवि के मोटरपुल के दोनों तरफ की दीवारें, पीलर टूटने से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर जिला प्रशासन ने यहां पर वाहनों व पैदल आवाजाही पूर्णरूप से बंद कर दी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। क्योंकि यहां से आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है।

क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक आनंदपाल ने बताया कि बादल फटने से रौली गांव में चंदन सिंह की गोशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें 2 बैल व 1 बकरी की मौत हो गई। साथ ही पीठसैंण-बूंगीधार मोटरमार्ग पर बगवाड़ी के पास लोनिवि के मोटरपुल के दोनों तरफ की दीवारें, पीलर टूटने से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर जिला प्रशासन ने यहां पर वाहनों व पैदल आवाजाही पूर्णरूप से बंद कर दी है। उन्होंने बताया कि लोनिवि द्वारा उक्त स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है। बादल फटने से कृषि भूमि को भी क्षति पहुंची है। क्षति का विस्तार से संवेक्षण किया जा रहा है। डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि संबंधित एसडीएम व अफसरो को क्षेत्र में राहत बचाव कार्य में तेजी लाते हुए ग्रामीणों को सभी व्यवस्थांए देने के निर्देश दिए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *