अमरनाथ में बादल फटा, 13 लोगों की मौत - MeraUK.com

अमरनाथ में बादल फटा, 13 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर 08 जुलाई। अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम 5 :30 बजे के लगभग बादल फटने से १३ लोगों की मौत हो गई गई है, जिसमे तीन महिलाएं शामिल हैं । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। इस घटना में 3 महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है। गुफा के पास फंसे यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है।

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

कांग्रेस ने बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। पार्टी ने कहा कि पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुःखद है। कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *