चिन्यालीसौड़ 30 सितम्बर। शुक्रवार को थाना चिन्यालीसोड़ द्वारा एसडीआरएफ को अवगत कराया कि एक बच्चा नदी में नहाते समय डूब गया है, जिसकी खोजबीन के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम आरक्षी मुकेश चौहान के हमराह मय राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणो के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा नदी में घटनास्थल के आसपास संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग आरम्भ की गई। SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा कई स्थानों पर डीप डाइविंग के दौरान नदी में डूबे हुए नेपाली मूल के किशोर साहिल, उम्र – 12 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त किशोर के शव को किनारे लाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में आरक्षी मनोज चौहान के अलावा रमेश उनियाल,प्रदीप नेगी,व चालक दीपक रावत शामिल थे।