देहरादून 10 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दिनांक 11 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला मे ग्राम रांथी (खोतिला) में आयी दैवी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे, मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः 10ः30 बजे धारचूला पहुचेंगे।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह नेपाल के दारचूला में बादल फटने से पिथौरागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। पिथौरागढ़ के विकासखंड धारचूला में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 50 घर जलमग्न हो गए हैं। उधर नेपाल में पांच लोगों की मौत की सूचना है।
धारचूला क्षेत्र के गलाती, खोतिला और मल्ली बाजार में भारी नुकसान हुआ है। खोतिला में 50 से अधिक मकानों में मलबा घुसने से लोगों ने भागकर जान बचाई। पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बारिश के बाद कईं नदियां उफान पर हैं। धारचूला में भारी बारिश से काली नदी का प्रवाह शुक्रवार रात को कुछ देर के लिए रुक गया था, लेकिन शनिवार को नदी ने जमकर तबाही मचाई।