मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को करेंगे केदारनाथ धाम का दौरा, निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा

दिलवर सिंह बिष्ट

रुद्रप्रयाग।जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मा. मुख्यमंत्री द्वारा श्री केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व यात्रा संबंधी तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही वे जनपद के सिद्धपीठ प्रसिद्ध कालीमठ मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल (मंगलवार) को प्रातः 7ः45 बजे जी.टी.सी. हैलीपैड़ से हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए प्रातः 8ः25 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। इसके पश्चात् 8ः30 बजे वे श्री केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण तथा यात्रा संबंधी तैयारियों का जायजा लेंगे। 9ः30 बजे वे हैलीकाॅप्टर द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कोटमा मैदान कालीमठ पहुंचेंगे। यहां से 9ः45 बजे कार से प्रस्थान करते हुए 9ः55 बजे कालीमठ मंदिर पहुंचेंगे। 11ः10 बजे कालीमठ मंदिर से प्रस्थान करते हुए 11ः15 बजे कोटमा मैदान से हैलीकाॅप्टर से जी.टी.सी. हैलीपैड़ देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगें।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को मा. मुख्यमंत्री के जनपद आगमन से प्रस्थान तक शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के श्री केदारनाथ व कालीमठ के लिए निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय स्थापित करने सहित मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली समस्त घोषणाओं को अभिलिखित करने हेतु जिम्मेदारी दी है। इसी तरह योगेंद्र सिंह अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री केदारनाथ विकास प्राधिकरण को मा. मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक धाम में उपस्थित रहते हुए समस्त व्यवस्थाओं हेतु मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन , कोविड-19 के दृष्टिगत पर्याप्त मास्क, सैनिटाइजर, ब्लड ग्रूप आदि की समुचित व्यवस्था करने, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल को हैलीपैड़ के समीप सेफ हाउस तैयार करने व केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था सहित वैकल्पिक प्रकाश व जनरेटर हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत डी.एस. चौधरी, समुचित पेयजल व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह तथा वीआईपी व वीवीआईपी हेतु भोजन व जलपान व्यवस्था हेतु जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा हैलीपैड़ स्थलों में एच एवं सेफ हाउस की समुचित व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट तथा मा. मुख्यमंत्री के जनपद में आगमन से विदाई तक कार्यक्रम स्थलों में मीडिया कर्मियों के साथ आवश्यक समन्वय हेतु जिला सूचना अधिकारी रती लाल को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उपरोक्त सभी अधिकारियों से उनसे संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *