देहरादून 21 अप्रैल। कैलाश गहतोड़ी के चंपावत विधानसभा से स्तीफे के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ेंगे, जिसकी बिधिवत घोषणा हो गई है। दरअसल, चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आज अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दिया है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है।
गहतोड़ी ने जब विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को स्तीफा सौपा तो उस समय उनेक साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक संगठन महामंत्री अजय कुमार और कई मंत्री मौजूद थे ।