मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील, खिलाड़ियों के सम्मान में हर घर में जलाएं दीप - MeraUK.com

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील, खिलाड़ियों के सम्मान में हर घर में जलाएं दीप

देहरादून 13 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि साल 2025 उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास है। क्योंकि प्रदेश में 28 जनवरी से यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होना है। एक ओर खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए अभ्यास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर से करीब 10 हजार से अधिक खिलाड़ी उत्तराखंड आएंगे। ऐसे में उनके स्वागत के लिए हर घर में दीप जलाये जाएं और अपने घर को लड़ियों से रोशन करें।

उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से निवेदन किया है कि वे उत्तराखंड के पारंपरिक वेशभूषा पहनकर खिलाडियों का स्वागत करें। जिस तरह जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों का प्रदेश की महिलाओं ने किया था। कहा, राष्ट्रीय खेलों को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर दिन इसकी समीक्षा की जा रही है। कहा, प्रदेश के हर व्यक्ति, माता-बहन, बड़े-बुजुर्ग और बच्चे सभी इन राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित हों और किसी न किसी रूप में उनका स्वागत करें।

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लिखा प्रिय प्रदेशवासियों,

इस बार उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 10,000 खिलाड़ी देवभूमि आ रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि हमारी ‘अतिथि देवो भवः’ की संस्कृति का पालन करते हुए, सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत करें और उनके उत्साहवर्धन हेतु अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की DP पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो अवश्य लगाएं। आप सभी की सहभागिता राष्ट्रीय पटल पर हमारे प्रदेश की पहचान को और सशक्त बनाएगी।

पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री उत्तराखंड )

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *